Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • अल्मोड़ा में 562 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकत्रियों को नियुक्ति, मंत्री रेखा ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर

अल्मोड़ा में 562 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकत्रियों को नियुक्ति, मंत्री रेखा ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर

By on June 19, 2025 0 43 Views

अल्मोड़ा: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा जिले में चयनित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने हाल ही में पूरे प्रदेश में 6330 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों यानी कुल मिलाकर 7052 पदों पर भर्ती की है. इनमें से 562 नियुक्ति अल्मोड़ा जिले में की गई हैं.

अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद सिर्फ रोजगार का एक माध्यम नहीं बल्कि यह सेवा का एक बड़ा अवसर है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई और इस पूरी प्रक्रिया को सिर्फ 3 महीने के समय में पूरा कर लिया गया.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के रूप में उच्च शिक्षित लड़कियां और महिलाएं आ रही हैं. जिससे निश्चित रूप से विभाग की कार्य क्षमता और कुशलता में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति ऑनलाइन के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है.

अल्मोड़ा जिले में 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 512 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. जिले में 800 से ज्यादा रिक्तियां थी. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाकी पदों के लिए भी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करके नियुक्ति पत्र प्रदान करें.