Breaking News
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, प्रदेश में अब तक आपदा से 1000 करोड़ का नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, प्रदेश में अब तक आपदा से 1000 करोड़ का नुकसान

By on August 20, 2023 0 369 Views

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड में अब तक मानसून सीजन में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के कारण एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ये बात सीएम धामी ने नई दिल्ली में एक मीडिया संवाद में बताई।

प्रदेश में अब तक आपदा से 1000 करोड़ का नुकसान

दिल्ली में एक मीडिया संवाद के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से अब तक 1000 करोड़ का नुकसान हुआ है। सीएम ने बताया कि हरिद्वार में बाढ़ और जलभराव के कारण अब तक 21 हजार हेक्टेयर गन्ने की फसल खराब हो गई है।

सड़कों को पुरानी स्थिति में लाने के लिए युद्धस्तर होगा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून अभी भी सक्रिय है। बारिश के कम होने के बाद ही प्रदेश की सड़कों को दुरूस्त करने का काम किया जाएगा। सीएम ने कहा जैसे ही बारिश कम होगी उसके बाद सड़कों को पुरानी स्थिति में लाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाएगा।

किसी को टारगेट करने के लिए सरकार नहीं ला रही UCC

सीएम ने इस दौरान समान नागरिक संहिता को लेकर भी बात की। सीएम धामी ने कहा कि किसी को टारगेट करने के लिए प्रदेश सरकार यूसीसी नहीं ला रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में इस पर सरकार को जनादेश मिला है। जिसके बाद इसे लाया जा रहा है।