Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • देवभूमि जनसेवा संस्था नैनीताल द्वारा तीन सप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन

देवभूमि जनसेवा संस्था नैनीताल द्वारा तीन सप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन

By on January 5, 2023 0 225 Views

कालाढूंगी। दोहनीया कोटाबाग मे जिला उधोग केन्द्र व देवभूमि जनसेवा संस्था नैनीताल द्वारा तीन सप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का समापन किया गया । जो पूर्णतया निशुल्क रहा।
जिसमें कोटाबाग ब्लाक कि 30 महिलाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया । समापन कार्यक्रम में अतिथि रमेश भट्ट सहायक खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, वीडीओ गिरीशत्रिपाठी,विपीडीओ भोपाल बिष्ट, एन पी टम्टा सहायक प्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, प्रकाश बिष्ट प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि जनसेवा संस्था द्वारा किया गया ।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र अतिथि द्वारा दिये गये।
प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही संस्था द्वारा चलाए जा रही परियोजना की जानकारी दी ।
जिला उद्योग केंद्र ने अपने विभाग की स्वरोजगार परख योजनाओं की जानकारी दी।
सहायक खंड विकास अधिकारी ने अपने विभाग की जानकारी दी । ग्राम प्रधान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सहारना की । कहा प्रशिक्षण प्राप्त कर चूकी महिलाएं अपना स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेगी।प्रशिक्षणदाता संस्था का महिलाओं ने आभार जताया। कहा यह प्रशिक्षण हमारे स्वरोजगार में अहम योगदान देगा । महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए अनुभव को साझा किया। ग्रुुप लीडर द्वारा अपने ग्रुप की फाइल सभी अतिथि के समक्ष रखी ,इस दौरान अतिथि द्वारा पुरूस्कार दिया। नेहा सिंह ने महिला समूह से होने वाले सैकड़ों लाभ की जानकारी दी। इस दौरान अलका पाल, जयललिता रस्तोगी, नीलम चमोला,काजल बधानी,दीपा, भावना, नेहा, राधा,निकिता, आदि उपस्थित रही।