
बंद रेलवे क्रॉसिंग देखकर बे-सब्र हुआ हाथी, तोड़ डाला रेलवे फाटक, देखिये वीडियो
न्यूज़ डेस्क: रेलवे लाइन पर ट्रेन आने के दौरान बंद फाटक को देखकर यकीनन कई बार लोगों को गुस्सा आ जाता है. कुछ लोग तो रेलवे फाटक के नीचे से ही निकलना शुरु कर देते हैं जो कानूनन अपराध है. इंसानों पर तो बंद फाटक को पार करने पर कार्रवाई की जा सकती है लेकिन जानवरों का क्या? उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि फाटक खुला है या बंद वो तो सिर्फ वहां से जल्द से जल्द निकलना चाहते हैं. इसी तरह का एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक हाथी को रेलवे फाटक पर खड़ा देखा जा सकता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकरी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी रेलवे फाटक के पास एक हाथी खड़ा हुआ है. फाटक बंद होने की वजह से वह रेलवे लाइन को पार नहीं कर पा रहा है. ये देखकर उसे गुस्सा जाता है और वह फायक को ऊपर उठाना शुरु कर देता है. हाथी पहले फाटक को अपनी सूंड़ से उठाता है और कुछ ही देर में वह फायक को इतना ऊपर कर देता है कि वह आसानी से बाहर निकल जाए.
लेकिन फिर भी हाथी थोड़ा सा छुकता है और आगे बढ़ जाता है और उसके बाद वह दूसरे फाटक के पास पहुंच जाता है. इस बार हाथी इस फाटक को उठाकर नहीं निकलता बल्कि इस बार वह दूसरा तरीका अपनाता है. इस बार हाथी फाटक के पास पहुंचकर उसे ऊपर नहीं उठाता बल्कि इस बार हाथी फायक के ऊपर से निकलता है. जिसके लिए हाथी पहले फायक को अपनी सूंड़ से जमीन में दबाता है और उसके बाद फाटक के ऊपर पैर रखकर उसे झुका देता है फाटक को पार कर चला जाता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, ट्रेन फाटक इस हाथी को पलायन करने से नहीं रोकेगी. वे अपने रास्तों को अच्छी तरह से याद रखते हैं, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चले जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों सिरों पर अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल करता है.