Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सीएमओ भागीरथी जोशी ने किया कोटाबाग हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण।

सीएमओ भागीरथी जोशी ने किया कोटाबाग हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण।

By on September 4, 2022 0 96 Views

कालाढूंगी।कोटाबाग शनिवार को नैनीताल की सीएमओ भागीरथी जोशी ने कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां क्षेत्र के लोगों ने उनसे साफ – सफाई और दवाई की कमी को लेकर शिकायत की, जिसमें भागीरथी जोशी ने कहा कि हॉस्पिटल में दवाओं की उचित व्यवस्था है, और साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को आदेशित कर दिया गया है, उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग में रात – दिन मरीजों की सुविधाओं के लिए हर सम्भव मदद की व्यवस्था की जा रही है। इससे पूर्व कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने गर्भवती महिलाओं के लिए रात्रि ड्यूटी के लिए महिला चिकित्सा अधिकारी होने की मांग की थी, जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल को निर्देशित कर सभी डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को हर संभव मदद मिल रही है, और आगे भी उनकी मरीजों की समस्याओं के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार रहेगा, उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्स-रे की मशीन के लिए 90,000 की डिमांड है, जिसकी मांग जिला शासन को मांग भेज दी गई है, जैसी वहां से संस्तुति मिलती है, तो डिजिटल एक्सरे मशीन को शुरू कर दिया जाएगा।