Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया

विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया

By on December 18, 2022 0 188 Views

कालाढूंगी।विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर थाने में एक बैठक का आयोजन कर अल्पसंख्यक समाज की समस्या सुनी गई व उनके अधिकार भी बताए गए।रविवार को कालाढूंगी थाने में एस,आई हरीश प्रसाद व हरजीत सिंह राणा की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान भाजपा अल्पशंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मेहमूद हसन बंजारा ने अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के निराकरण एवं अल्पसंख्यकों के सम्बन्ध में कानून एवं नियम आदि विषयों के बारे में बताया। इस दौरान सभी समुदाय के प्रवक्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखी गयी।समस्या सुन एस आई हरीश प्रसाद ने कहा पुलिस हर समय आप लोगों की सेवा के लिय तत्पर थी ओर रहेगी। वही उन्होंने
सर्वप्रथम सभी समुदाय के नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी वर्गो के लोगों को बताया गया कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करते हुये अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखते हुये बच्चों को स्वंय भी जागरूक करना सुनिश्चित करें एवं अपने आस-पास की गतिविधियों पर ध्यान रखने एवं पुलिस को तत्काल सूचना के लिए जागरूक किया ब बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में पुलिस को समय से अवगत कराये ताकि पुलिस द्वारा भी समय से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाय।
इस दौरान वकील अहमद,नदीम अहमद,सभासद मो,दानिश, नबाब अली, मो रज्जाक,डॉक्टर जे,एस, गिल,महमूद हसन बंजारा,जुबेर आलम ,शाकिर हुसैन,जसविंदर सिंह ,लखविंदर सिंह,जगतार सिंह,सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
*