Breaking News

कालाढूंगी में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित।

By on December 12, 2022 0 147 Views

कालाढूंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक के सौजन्य से कालाढूंगी के वार्ड नंबर 4 में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को आशिमा शिक्षण एवं प्रशिक्षण समिति के तत्वाधान में वार्ड नंबर 4 की सभासद नसीम जहां के निवास पर आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता मनोज पाठक ने किया। शिविर में हल्द्वानी व कोटाबाग से आई चिकित्सा टीम ने 98 लोगो की आंखों की निशुल्क जांच करते हुए जरूरी दवाइयां भी दी। मनोज पाठक ने बताया जिन लोगो को चश्मों की आवश्कता है उनको शीघ्र चश्मे भी दिए जाएंगे। मोतिया बिंद के मरीजों का निशुल्क रूप से ऑपरेशन भी कराया जाना है। पाठक ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार व राज्य में धामी सरकार गरीबों का आयुष्मान के तहत निशुल्क इलाज करा रही है, जिसमें 5 लाख रुपए तक का इलाज किया जा सकता है।
इस दौरान सभी ने मनोज पाठक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चिकत्सा टीम में कमल बुधलाकोटी, जितेंद्र सती सहित सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर हुसैन, भाजपा नेता मेहमूद हसन बंजारा,पंकज कम्बोज,मेंहदी हसन, रानी आदि मौजूद थे।