
इंद्रमणि बड़ौनी का जन्म दिन मनाया।
कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में इंद्रमणि बड़ौनी का जन्म दिवस संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी छात्राओं ने प्रातः काल विद्यालय में श्रमदान किया तथा इंद्रमणि बड़ौनी के जीवन से संबंधित अनेक सुंदर चित्र एवं पोस्टर बनाएं। इस अवसर पर मध्याह्न भोजन में छात्राओं को कुमाऊंनी व्यंजन परोसे गए। छात्राओं द्वारा विद्यालय में गढ़वाली एवं कुमाऊंनी भाषा में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता पाठक ने छात्राओं को इंद्रमणि बड़ौनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय संरक्षक विजय कुमार जोशी, सीमा कबड़वाल आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।