Breaking News

दौड़ने में मानवी व ऊंची कूद में मनीष अव्वल

By on August 29, 2022 0 105 Views

कालाढूंगी। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर चकलुवा में खेल दिवस के रूप में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के 5 विद्यालयों में से 4 विद्यालयों के भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर दौड़ हर्षित कालाढूंगी, 200 मीटर दौड़ अभय आर्य चकलुवा, 400 मीटर दौड़ पंकज कोटाबाग  व बहनों में 100 मीटर दौड़ अफसा कालाढूंगी, 200 मीटर दौड़ मानवी सती चकलुआ प्रथम स्थान पर रहे । ऊंची कूद मनीष कालाढूंगी लंबी कूद रोहित भंडारी लामाचौर खुशी लामाचौर गोला फेंक स्नेहा कालाढूंगी प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के आयोजक प्रधानाचार्य बच्ची सिंह बिष्ट ने सभी विद्यालयों के भैया बहनों आचार्य प्रधानाचार्य परिवार का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति सरस्वती शिशु मंदिर चकलुवा के प्रबंधक कमलेश कन्याल, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन पडेलिया, अध्यक्ष अनिल बिष्ट, उपाध्यक्ष कुंदन जंतवाल उपस्थित रहे । इस अवसर पर संकुल प्रमुख श्री मोहन नयाल जी ने समस्त खेल प्रतिभागी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया एवं खेलों के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। किशन सिंह बिष्ट जी प्रधानाचार्य कालाढूंगी, ममता बिष्ट,देव सिंह जी पांडे, मनोज पंत, गायत्री रिया हेमा सोनिया रिया प्रीति वर्मा आदि उपस्थित रहे ।