Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर 30 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी लूट ले गई फर्जी CBI, पुलिस स्टिकर लगीं गाड़ियों में आए आरोपी…

फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर 30 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी लूट ले गई फर्जी CBI, पुलिस स्टिकर लगीं गाड़ियों में आए आरोपी…

By on December 15, 2022 0 172 Views

कोलकाता : कोलकाता में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर कुछ लोगों ने नकली CBI अफसर बनकर एक बिजनेसमैन के घर से 30 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी लूट ली। घटना भवानीपुर इलाके की है। बिजनेसमैन सुरेश वाधवा (60 साल) ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, तब मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस स्टिकर लगीं गाड़ियों में आए आरोपी
वाधवा ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे 7-8 लोग CBI अफसर बनकर उनके घर पहुंचे और कहा कि वे रेड डालने आए हैं। ये लोग पुलिस स्टिकर लगीं तीन गाड़ियों में आए थे। जब सुरेश ने घर का दरवाजा खोला तो ये लोग खुद को CBI अफसर बताकर घर में घुस गए। वाधवा ने उनसे ID कार्ड दिखाने को कहा, लेकिन किसी ने भी उनकी बात का जवाब नहीं दिया। वाधवा के मुताबिक, नकली CBI अफसर 30 लाख रुपए कैश और लाखों की ज्वेलरी लेकर चले गए। इन लोगों ने जब्त किए सामान की लिस्ट भी बनाई, लेकिन विक्टिम से कहा कि ये लिस्ट उन्हें बाद में भेजी जाएगी। उन्होंने विक्टिम से ये भी कहा कि उन्हें बयान देने के लिए दफ्तर बुलाया जाएगा।

पुलिस को शक- मामले में घर का करीबी शामिल

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि नकली CBI अफसर बनाकर आए सभी लोग ऊंची कद-काठी के थे और रेड के दौरान लाठी लिए हुए थे। पुलिस को शक है कि इस मामले में घर में रहने वाले लोगों या बिजनेसमैन वाधवा के करीबी लोगों का हाथ हो सकता है।

पुलिस ने बताया कि हम वाधवा रेजिडेंस के नौकरों और कर्मचारियों से बात कर रहे हैं। आरोपियों को पता था कि वाधवा ने घर में कैश और ज्वेलरी कहां रखी है। यह जानकारी उन्हें किसी अंदर के शख्स से ही मिली होगी। इसलिए हम उस इलाके के CCTV फुटेज भी निकाल रहे हैं जिससे उन तीन गाड़ियों की पहचान हो सके जिसमें बैठकर आरोपी आए थे।