Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • अलविदा जुमा व ईद उल अजहा व के त्यौहार को लेकर थाना में हुई बैठक।

अलविदा जुमा व ईद उल अजहा व के त्यौहार को लेकर थाना में हुई बैठक।

By on April 28, 2022 0 225 Views

कालाढूंगी | सतर्कता बरतते हुए इस बार तीन वर्ष बाद ईदगाह में अदा की जाएगी ईद की नमाज,अलविदा जुमा व ईद उल अजहा व के त्यौहार को लेकर थाना में बैठक आयोजित की गई।इस दौरान प्रशासन ने ईद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की। इस दौरान जामा मस्जिद सदर वकील अहमद ने बताया कि कल यानी कि शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अता की जाएगी व ईद के चांद दिखने के उपरांत ही ईद मनाई जाएगी।इस दौरान पानी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाने की मांग की । जिस पर तहसीलदार पिर्यांका रानी ने नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली को नगर में पानी व्यवस्था दुरुस्त व सभी मस्जिदों के आसपास चुना डालने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार ने कहा की 2 वर्षो से करोना वायरस के चलते ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई थी। मगर इस मास्क का उपयोग करते हुए जिला अधिकारी धीरेज ग्रबियाल ने ईद की नमाज ईदगाह में पड़ने की छूट दी है।वही इस दौरान थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, कामित जोशी,एलआइयू से महेन्द्रर नेगी, वकील अहमद, पुष्कर खनायत, सईद अहमद, सभासद पूरन जोशी, हरीश मेहरा, मुराद अंसारी, कैलाश बुधलकोटी, चंद मोहन, सराफत कुरेशी, मोहम्मद मेहताब, सीएस कांडपाल, यामीन सैफी, मो अनीस, निजाम हैदर,आदि लोग उपस्थित थे।