Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया कैंची धाम का 61 वां स्थापना दिवस, बाबा नीम करौली के भक्तों ने निशुल्क स्टॉल लगाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत

उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया कैंची धाम का 61 वां स्थापना दिवस, बाबा नीम करौली के भक्तों ने निशुल्क स्टॉल लगाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत

By on June 16, 2025 0 79 Views

हल्द्वानी:  विश्व प्रसिद्ध कैची धाम का स्थापना दिवस इस वर्ष भी भारी उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ।  श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रह सके। पिछले वर्षो में मेले के दौरान लगने वाले जाम और फ़जीहत को देखते हुए हल्द्वानी शहर से कैची धाम की ओर जाने वाले भक्तों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में रोक कर शटल सेवा से मंदिर तक पहुंचाया गया । बाबा नीम करौली महाराज की दिव्य स्मृति में आयोजित इस वार्षिक मेले में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कैची धाम पहुंचते हैं। जिसको लेकर जगह जगह श्रद्धालुओं को भोजन, जल और चाय-पानी की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध भी बाबा के भक्तों द्वारा की गई ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सेवा शिविर में चाय, बिस्कुट, पानी की बोतलें, फल एवं प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई । जिसे देखकर श्रद्धालुओ ने इस व्यवस्था की काफी प्रशंसा की। बाबा नीम करोली महाराज के स्थापना दिवस पर कैंची मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही अधिकारियों को निर्देशित किया था।  एक तरफ जहां व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए वही इस बार पूरे मेले के दौरान लगने वाले भारी  जाम को नियंत्रित करने में प्रशासन सफल रहा और श्रद्धालु सुगमता से बाबा के दर्शन करने कैची धाम पहुंचे।