Breaking News

वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन पर शौक की लहर।

By on September 26, 2021 0 318 Views

हल्द्वानी । (शाकिर हुसैन) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के विभन्न पदों पर रहकर पार्टी हित मे कार्य करने वाले वरिष्ठ नेता खेरगुल खा का 25 सितम्बर शनिवार को लम्बी बीमारी के चलते देहांत हो गया । रविवार को सैकड़ो लोगो ने उनकी अंतिम यात्रा में शिरकत की व नमाज जनाजे के बाद नगर के कब्रस्तान में उंनको सुपर्दे खाक किया गया व उनकी मग़फ़ेरत के लिए भी दुआ की गई।उनके निधन की खबर सुनकर मोर्चे के अध्य्क्ष इंतेज़ार हुसैन, जिला अध्य्क्ष हाजी मेहबूब अली उनके परिवार को सत्तवना देना उनके घर पहुचे व सरकार द्वारा उनके परिवार की मद्दत कराने की बात भी कही वही उनके निधन की खबर सुनकर मेयर जोगेंद्र रौतेला,मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनवर शेर खा, प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा, रहमत अली खां, राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब,शाकिर हुसैन,सहित सैकड़ों लोगों ने उंनको भीगती नम आंखों से अंतिम विदाई दी।