- Home
- कॉर्बेट नेशनल पार्क
- यमुनोत्री हादसे में एक बच्ची की मौत, दो श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी

यमुनोत्री हादसे में एक बच्ची की मौत, दो श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी
उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से कई यात्री मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है.
घटना सोमवार शाम 4 बजे की है. यमुनोत्री पैदल मार्ग Landslide on Yamunotri walking route पर भैरव मन्दिर के पास नौ कैंची पर अचानक भू-स्खलन हो गया. कुछ यात्रियों के स्लाइडिंग के चपेट में आने की सूचना है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है.
मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. बताया जा रहा है रेस्क्यू टीम ने दिल्ली निवासी एक 10 से 11 साल की बच्ची का शव बरामद किया है. जबकि दो श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे पर डीएम प्रशांत कुमार आर्य अपनी नजर बनाए हुए हैं.