Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • फिर सुर्खियों में चमोली डीएम संदीप तिवारी, सादगी से शादी के बाद इस काम के लिए हो रही चर्चा

फिर सुर्खियों में चमोली डीएम संदीप तिवारी, सादगी से शादी के बाद इस काम के लिए हो रही चर्चा

By on June 3, 2025 0 123 Views

चमोली: उत्तराखंड में चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यूसीसी (समान नागरिक संहिता उत्तराखंड) के तहत अपना पंजीकरण कराया. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीती 28 मई को ही गोपेश्वर में शादी की थी. चमोली जिले में जिलाधिकारी संदीप तिवारी समेत अभी तक 12391 दंपति ने यूसीसी के तहत शादी का पंजीकरण कराया.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लागू समान नागरिक संहिता के तहत वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपति को यूसीसी में पंजीकरण कराना अनिवार्य है. यूसीसी में निर्धारित समय में पंजीकरण न कराने वाले दंपति को अर्थदंड से दंडित करने का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपति को शीघ्र विवाह पंजीकरण करवाने की अपील की है.

बता दें कि चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीती 28 अप्रैल को नैनीताल जिले के लालकुआं की रहने वाली डॉक्टर पूजा डालाकोटी से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों गोपेश्वर मंदिर में पहुंचे थे, जहां दोनों ने भगवान का आशीर्वाद लिया था. डीएम संदीप तिवारी और डॉक्टर पूजा डालाकोटी के विवाह की उत्तराखंड में काफी चर्चा हुई थी. चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी 2017 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं. संदीप तिवारी को उत्तराखंड कैंडर मिला था, वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश शिमला के निवासी हैं.

गौरलतब हो कि चमोली में यूसीसी के तहत वर्तमान तक 12391 दंपति का विवाह पंजीकृत हो गए हैं, जबकि 521 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं. साथ ही जनपद में विवाह विच्छेद के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 19 आवेदन पंजीकृत और 9 आवेदन निरस्त किए गए हैं.