
26,व 27अक्टूबर को बैलपड़ाव में खेल महाकुंभ।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)बैलपड़ाव इंटर कालेज में होगा दो दिवसी खेल महाकुम्भ। अटल उत्कर्ष रा, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवकीदास आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 26,व 27 अक्टूबर (अण्डर 14 आयु) बालक बालिका का आयोजन अहल उत्कृष्ठ रा० इण्टर कॉलेज बैलपड़ाव के मैदान में किया जायेगा खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा । जिसमे क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी नियत तिथियों में पंजीकरण कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें दि०. 26 अक्टूबर को वालक वर्ग व 27.10.21 को बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।