- Home
- उत्तराखण्ड
- जीपीपी की शिक्षिका लीला विधार्थी के निधन पर शोक जताया

जीपीपी की शिक्षिका लीला विधार्थी के निधन पर शोक जताया
रामनगर। जीपीपी कन्या इण्टर कॉलेज की शिक्षिका लीला विधार्थी (54 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। स्व. विधार्थी के अचानक निधन से कॉलेज परिवार व छात्राओ मे दुख की लहर है और विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शिक्षिका के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो मे कालेज के प्रबधंक शरद जिन्दल, प्रधानाचार्या नीलम नंदा जोग, शिक्षिका डॉ. अन्वेषा मेहरा, मृणाली, बंसती पांडे, मेद्या बिष्ट, श भावना पांडे नेहा शर्मा, शालिनी, सतीश पंत, दिनेश कुमार, बालादत्त, राजीव नैनवाल, सरला देवी आदि मौजूद रहे।