Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ‘खोदकर गाड़ दूंगा, ज्यादा हवा में न उड़ो…’ पुलिस अधिकारी पर लगा बुजुर्ग को धमकाने का आरोप, देखें Viral Video

‘खोदकर गाड़ दूंगा, ज्यादा हवा में न उड़ो…’ पुलिस अधिकारी पर लगा बुजुर्ग को धमकाने का आरोप, देखें Viral Video

By on October 11, 2023 0 579 Views

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में दुर्गा पूजा पंडाल लगाने को लेकर एक पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोगों में बहस हो गई. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने जिस अंदाज में लोगों को धमकाया उसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अधिकारी लोगों को धमकाते हुए कहता है- ‘खोद के गाड़ दूंगा. बुढ़ौती में दिमाग ठंडा कर दूंगा. ज्यादा हवा में न उड़ो. जहां के लिए आदेश दिया गया है वहीं पंडाल लगाओ. भगवान की पूजा में राजनीति ना करो.’ आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है…  बता दें कि घटना सिद्धार्थनगर के पथरा थानाक्षेत्र के टिगोड़वा चौराहे इलाके की है. जहां 9 अक्टूबर को सीओ डुमरियागंज सुजीत कुमार राय और दुर्गा पूजा पंडाल लगा रहे लोगों में कहासुनी हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक, वो लोग प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित करने का काम शुरू कर रह थे. बीते 30 वर्षो से यहां पंडाल स्थापित होता आ रहा है. वह जमीन बंजर (ग्राम समाज) में दर्ज है. ग्राम प्रधान उस स्थान पर पंडाल नही बनाने देना चाहते. इसी बात को लेकर बस्ती में कमिश्नर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. इस वर्ष एसडीएम प्रमोद कुमार दूसरी जगह पंडाल स्थापित करने को कह रहे हैं. जिसको लेकर पंडाल समिति के लोगों का कहना है कि दूसरी जगह करने पर जिसकी जमीन व घर है वह आपत्ति करेगा. इसीलिए वे पुराने स्थान पर ही पंडाल स्थापित करने लगे. जिसपर पुलिस अधिकारी भड़क गए.

ग्रामीणों ने बताया 9 अक्टूबर को एसडीएम प्रमोद कुमार व डुमरियागंज सर्कल के सीओ सुजीत कुमार राय मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और धमकाने लगे. वहां मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि माता जी की मूर्ति की स्थापना कर लेते हैं. 10, 15 दिन की ही तो बात है. इस पर सीओ साहब उखड़ गए. उन्होंने कहा- ‘खोद के गाड़ दूंगा. बुढ़ौती में दिमाग ठंडा कर दूंगा. हवा में न उड़ो.’

फिलहाल, इस मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. घटना के बाद नवरात्रि में अनवरत 30 वर्षों से दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित करने की परंपरा जारी रहेगी या बंद हो जाएगी, इस पर संशय बरकरार है. लेकिन पुलिस अधिकारी के इस बर्ताव से लोगों में खासा रोष व्याप्त है.

ग्रामीण के मुताबिक सीओ साहब गाड़ी से उतरते ही भड़क उठे थे. वो कहने लगे- ‘भगवान के नाम पर नौटंकी होगी क्या. बुढौती में दिमाग उतना ही खराब करो जितना अच्छा लगे. जितना आदेश हो गया है उतना ही आदेश होगा. उससे ज्यादा जो नौटंकी करेगा तो खोद के गाड़ दूंगा मैं. हवा में न रहा करो. इनको 5 लाख रुपये में पाबंद करो और दफा 122 लगा दो. दिमाग ठंडा हो जाएगा. हिरण बना दूंगा अभी. हद से बाहर नहीं, बस अब. कई पुस्त सुधर जाएगी. घर खोदवा दूंगा.’