Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • महाविद्यालय के छात्रों के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की मांग पर आइसा ने सौंपा ज्ञापन दिया धरना………

महाविद्यालय के छात्रों के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की मांग पर आइसा ने सौंपा ज्ञापन दिया धरना………

By on December 15, 2022 0 109 Views

रामनगर। परिवहन व्यवस्था की मांग पर आइसा ने सौंपा ज्ञापन दिया। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने के लिए पी ए जी पी जी महाविद्यालय रामनगर आने वाले छात्र छात्राओं के लिए रोडवेज बस की सुविधा की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएशन(आइसा) ने धरना देते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन दिए जाने से पूर्व आइसा कार्यकर्ताओं ने आर टी ओ कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक धरना भी दिया।धरने को सम्बोधित करते हुए आइसा नगराध्यक्ष सुमित ने कहा एक ओर सरकार पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क आवागमन सुविधा किये जाने के विज्ञापन होर्डिंग्स लगा रही है दूसरी ओर रामनगर महाविद्यालय में अधिकांश छात्र छात्राएं दूरस्थ क्षेत्रों से आते हैं पर किसी को भी फ्री आवागमन सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा।आइसा नेता रोहित खत्री ने कहा सरकार को चाहिए कि वह रोड़वेज बसों की संख्या बढ़ाये, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।आइसा नेता रिंकी आर्या ने कहा पटरानी,ढेला,कोटाबाग जैसे क्षेत्रों से आने वालों को रोजाना 100 रुपये किराया देना पड़ रहा है जिससे अनेक छात्र छात्राओं को पढाई तक छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।लड़कियों पर इसका सर्वाधिक असर पड़ रहा है।धरने के पश्चात ए आर टी ओ रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें सल्ट,कोटाबाग, पटरानी,ढेला,मालधनचोड,
पाटकोट समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को रियायती दर पर तत्काल शुरू किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन में प्राइवेट बसों में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं को भी आधे टिकट पर आने जाने की सुविधा की मांग भी की गई। इस अवसर पर, आइसा अध्यक्ष सुमित, उपाध्यक्ष मुस्कान, आइसा सचिव अर्जुन सिंह नेगी, उसचिव रोहित खत्री, शीशपाल, अजय कुमार, मोहम्मद रिहान, रऊफ अंसारी, अमरीन, नूरसबा, अल्फिया,ज्योति फर्त्याल, मीनाक्षी,मोहसिन,रिंकी,आदि मौजूद रहे।