Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • 47 साल के हुए उत्तराखंड के सीएम धामी, संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा जन्मदिन, बच्चे बोले मुझे भी बनना है धामी…देखें वीडियो

47 साल के हुए उत्तराखंड के सीएम धामी, संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा जन्मदिन, बच्चे बोले मुझे भी बनना है धामी…देखें वीडियो

By on September 17, 2022 0 191 Views

देहारादून: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. उत्तराखंड की जनता भी मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जीवन के 48वें साल में प्रवेश कर लिया है. और धाकड़ धामी ने उत्तराखंड के लिए जो फैसले लिए जनता उनकी सराहना कर रही है। आपको बता दें उत्तराखंड सरकार समान नागरिक कानून की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. अपने संकल्प पत्र के अनुसार वर्ष में तीन गैस सिलिंडर देने के लिए 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है. सफाई मित्रों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन को भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है. अब परिवार में पति-पत्नी दोनों को इसका लाभ मिलेगा. और सरकार की इन सभी उपलब्धियों की एक तरफ जहां जनता सराहना कर रही है वहीं उत्तराखंड के बच्चे बड़े होकर धामी जैसा बनने की बात कर रहे हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद  के लिए आभार व्यक्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग से राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जायेगा। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को  2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड की जनता से किए वायदों को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  का आभार व्यक्त किया।

धाकड़ धामी उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य को 25वें वर्ष पर योग, संस्कृति, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना. सभी सरकारी विभागों को अगले 10 वर्षो के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने का निर्देश देना . मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना. और इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर काम हो रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. जनता के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम प्रदेश के लिए जो कार्य कर रहे हैं वो सराहनीय है। जनता सीएम द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करते – करते नहीं थक रही है।