Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

By on April 13, 2025 0 189 Views

रामनगर। देश में घरेलू गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल बिजली के बढ़ते दामों से परेशान आम जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रानीखेत रोड में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक रणजीत रावत नें कहा की केंद्र की मोदी सरकार आम जनमानस का ध्यान भटकाने और मुद्दों से हटाने का काम कर रही है उन्होंने आरोप लगाकर चुनाव से पहले महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वादे किए गए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं हुआ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर परिवार को 15 लाख रुपए देने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन आज इन सब वादों का कोई अता-पता नहीं है नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा नें आरोप लगाया की केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार झूठ की सारी सीमाएं पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि अब देश में हिंदू मुसलमान, मंदिर मस्जिद और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर राजनीति कर लोगों को आपस में लड़ा रहा है. ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है लिहाजा इसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पुतला दहन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, भुवन पाण्डेय, गिरधारी लाल, जिला महासचिव मो युसूफ, सभासद दीप चंद्र, सभासद मो अजमल, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस एड फेजुल हक़ भुवन चंद्र, लीलाधर जोशी, बाबर खान, शाहिद सद्दाम, कमल नेगी, दीपक जोशी, कमल तिवारी, धीरज मौलिखी, गुलाम सादिक, नजाकत अली, ओम प्रकाश आर्यवंशी, कुबेर कड़ाकोटि, धीरज उपाध्याय, भोपाल राम, मोहसिन खान, खुर्शीद आलम, मोईन खान, जावेद खान, अनीश खान, कैलाश त्रिपाठी, चाँद खान, राजीव अग्रवाल, पंकज सुयाल, रतन सिंह भाकुनी आदि मौजूद रहे..