पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उंनको याद किया।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उंनको याद करते हुए उनके पदचिन्ह पर चलने का संकल्प लिया।शनिवार को कालाढुंगी भाजपा मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी के नेतृत्व में दिन दयाल पार्क में पहुच कर उनकी मूर्ति को नमन कर माला पहनाई।व इस दौरान उनके द्वारा दिए गए देश को योगदान को याद किया वही उनके बताए मार्ग पर चलने का स्कल्प भी लिया । इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंडित जी महान व्यक्ति थे उन्होंने देश हित के लिए जो कार्य किए उंनको भुला नही जा सकता। इस दौरान गोपाल बुधलाकोटि,महमूद हसन बंजारा, तारा चन्द्र पांडे,कविता बालिया, बिशन बगडवाल,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

