
ई,ओ,को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क किनारे पक्की दुकानों के आगे तम्बू लगा कर फड़ लगाने वाले फड़ वालो को हटाए जाने की मांग की।बुधवार को व्यापार मंडल अध्य्क्ष पुष्कर खनायत, व महामन्त्री संजय बुधलाकोटी, के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि कॅरोना कॉल में नगर प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने हेतु फल सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए मंदिर मस्जिद मार्ग व मुख्य बाजार में अस्थाई दुकाने लगवाई थी।मगर अब स्थायी दुकानें खुलने लगी है उसके बाद भी ये अस्थाई फड़ वाले स्थाई दुकानदारों की दुकानों के आगे से अपने फड़ नही हटा रहे है बल्कि इन फड़ वालो ने फड़ को दुकान का रूप देते हुए अपने फड़ पर तम्बू लगा लिए है और रात को वही बंद कर के चले जाते है । जो निमानुसार गलत है।जिस कारण स्थाई दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फड़ वालो के लिए स्थान चयनित कर उनकी स्थाई व्यवस्था किए जाने की मांग की उन्होंने कहा इससे फड़,व स्थाई दुकानदार दोनों की परेशानी खत्म हो जाएगी।इस दौरान कैलाश बुधलाकोटी, रितेश , कमलेश चन्द्र पांडे,रमेश गुप्ता,श्याम सिंह क्यूरा, निर्मल सिंह ,गिरीश चन्द्र,अनूप सिंह,रंजीत सिंह ,आदि मौजूद थे।