Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • दिनदहाड़े ग्रामीण क्षेत्र में शेर की दस्तक से मची अफरा-तफरी

दिनदहाड़े ग्रामीण क्षेत्र में शेर की दस्तक से मची अफरा-तफरी

By on July 27, 2023 0 154 Views

कालाढूंगी।दिनदहाड़े ग्रामीण क्षेत्र में शेर की दस्तक से मची अफरा-तफरी
कालाढूंगी तहसील के ग्राम सभा बेलपोखरा तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर बन्नाखेड़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दैनिक कार्य करने के लिए महिलाएं अपने खेत में गई । वर्तमान समय में धान रोपाई एवं ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे कार्यों के लिए ग्रामीण महिलाएं अपने खेतों में पहुंचती है तो अफरातफरी मच गई जब उन्होंने टाइगर को देखा और चीख – पुकार लगाना शुरू कर दिया। उसी समय महिलाओं की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण वहां पर पहुंचते हैं ।और मौके पर जाकर देखते हैं तो शेर पेड़ की आड़ लेकर छुप जाता है ।ये देख ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई ।और मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। वही कड़ी मशक्कत के बाद शेर को बन बिभाग की टीम द्वारा ट्रायकुलाइज कर पकड़ कर वन बेलपडाव रेंज के चुनाखान परिसर लाया गया। वही डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्या ने बताया कि बन क्षेत्रों आबादी क्षेत्र जंगलों से सटे हुए हैं जिस कारण जंगली जानवरों की आवाजाही आबादी में ज्यादा बढ़ गई है।उन्होंने जंगल के आस पास रहने वालो से सतर्कता बरतने को कहा इस दौरान रेंज अधिकारी सहित अनेक वन कर्मी मौजूद थे।