Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • तितली त्यार का 30 सितम्बर होगा समापन।

तितली त्यार का 30 सितम्बर होगा समापन।

By on September 29, 2021 0 317 Views

रामनगर। ग्राम क्यारी में तितली फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे तितली त्यार में पर्यटकों वा ग्रामीणों, शहरी बच्चे प्रतिभाग कर रहें है। इस कार्यक्रम में प्रकृति प्रेमियों भी शामिल हों रहें है ।  तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा भी समय समय पर प्रकृति वा इन से जुड़े कीट पतंगों की जानकारी के साथ ही वन्यजीव की जानकारी भी दी जा रही है। प्रकृति प्रेमी विनोद बुधानी का कहना है कि उन्होंने ग्राम क्यारी के वन क्षेत्रों में वन विभाग से एक तितली पार्क बनाने के लिए मांग की है । विभाग ने इस तितली त्यार की सराहना की । तितली त्यार का समापन  दिनांक 30 सितम्बर को होने जा रहा है। इस दोरान नेचर क्लब क्यारी/कुमाऊं माटी  फाउंडेशन व तितली फाउंडेशन के द्वारा क्यारी में वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विनोद बुधानी , दलीप पटवाल ,मनीष कुमार, एवम पर्यटकों मौजूद रहे