
देहरादून से शुरू हुई यात्रियों के लिए 2 नई उड़ानें, दो शहरों भुवनेश्वर और श्रीनगर से जुड़ी राजधानी
देहरादून: उत्तराखंड से भुवनेश्वर और श्रीनगर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार से दो नई उड़ानें प्रारंभ की गई है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भुवनेश्वर एवं श्रीनगर के लिए यह उड़ान प्रारंभ की गई है। नई उड़ानों के शुरू होने से देहरादून हवाई अड्डा अब दो नए शहरों से जुड़ गया है।