Breaking News

विश्व हाथी दिवस पर निकाली जागरूकता रैली। हाथी कॉरिडोर के संरक्षण पर दिया जोर।

By on August 12, 2021 0 484 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) फतेहपुर-गदगदिया एलीफैंट कॉरिडोर में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग के निर्देशन में वन कर्मियों एवं स्कूली बच्चों सहित वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया तथा कॉर्बेट ग्राम विकास समिति छोटी हल्द्वानी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। प्रतापपुर इंटर कॉलेज व प्रार्थमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कॉरिडोर के संरक्षण से सम्बंधित कला प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि एलीफैंट कॉरिडोर क्यों बचाने की आवश्यकता है। रैली को वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में कॉर्बेट ग्राम विकास समिति अध्यक्ष राजकुमार पांडे, मोहन पांडे, इंद्र सिंह बिष्ट एवं कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि वह अपने आसपास के जंगलों में कम जाएं। अगर कभी जंगली जानवरों द्वारा आपको या आपकी फसलों को नुकसान किया जाता है तो आप सबसे पहले नजदीकी वन विभाग चौकी में खबर करें। बताया गया कि जहां हाथी कॉरिडोर को लोगों ने संरक्षित नहीं रखा वहां हाथी आक्रमण रूप अपना रहे हैं जबकि कालाढूंगी क्षेत्र में हाथियों के झुंड होने के बाद भी ऐसा नहीं है।
इस दौरान समिति सदस्यों सहित वन कर्मी हिमांशु जोशी, प्रकाश भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, लक्ष्मीकांत जोशी, एलके जोशी, यशवंत रावत, प्रकाश छिमवाल, विपिन जोशी, विनोद पांडे, यामीन सैफी आदि उपस्थित थे।
फोटो। हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते आरओ अमित।