Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हरेला मोहत्सव पर राज्य स्तरीय हितकारक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम किया गया।

हरेला मोहत्सव पर राज्य स्तरीय हितकारक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम किया गया।

By on July 9, 2022 0 96 Views

कालाढूंगी । हरेला मोहत्सव पर राज्य स्तरीय हितकारक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम कोटाबाग के गिन्तिगांव में हुआ।ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार और व नौला फाउंडेशन के द्वारा कोटाबाग के गिंतिगांव में कास्तकार विकास समिति की अध्यक्ष माया नेगी के निवास पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम का सुभारम पदम श्री डाक्टर यशोधर मठपाल,जगमोहन गुप्ता,बिशन सिंह,अध्यक्ष नौला फाउंडेशन,धीरज जोशी,जिला,विकास अधिकारी,गोपाल गिरी गोस्वामी, नौला फाउंडेशन के संरक्षक किशन चंद्र भट्ट,आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा की आज उत्तराखंड के जल जंगल बचाने की आवश्कता है वर्ना आने वाले समय में उत्तराखंड रेगिस्थान बन जाएगा । जल-धारण व पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब को एक साथ शुरुवात करते हुए हिमालय की स्प्रिंग्स जैवविविधता के विविध पहलुओं को समझने व आमजन को समझाने की आवश्कता है।वही हमे कृषि बचाने के लिए पुरानी जैव विविधता को फिर सुरु करना होगा।ये कार्यक्रम उत्तराखंड के पूरे राज्य के हर जिले में 31जुलाई तक चलेगा । वही इस दौरान पौधा रोपण करते हुए परियावर्ण को बचाने का संकल्प लिया।इस दौरान जगमोहन गुप्ता ज़ी, सलाहकार नमामि गंगे भारत सरकार गोपाल गिरी गोस्वामी ज़ी डी डी ओ नैनीताल डॉ धीरज जोशी, नमामि गंगे किशन चंद्र भट्ट, अमर नाथ, मनोहर सिंह मनराल ,एन के गोयल , पेयजल निगम, नरेंद्र भारती पेयजल निगम, डॉ विशाल दत्ता, मदन सिंह बिष्ट ,माया नेगी, डॉ सुरेश मठपाल, संदीप मनराल, भुवन चंद्र पलडिया, गगन प्रकाश, भूपेंद्र बिष्ट, हिमांशु मनराल, स्वामी वीट तामसो, जय राघव,आदि मौजूद थे।