- Home
- उत्तराखण्ड
- विकास ने एस, डी,एम,के साथ किया नाले से हुए कटाव का जायजा।

विकास ने एस, डी,एम,के साथ किया नाले से हुए कटाव का जायजा।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने उप जिलाधिकारी रेखा कोहली के साथ बैलपड़ाव की रतनपुर ग्राम सभा में करकट नाले से हुई क्षति का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण कार्य में सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी ने बताया कि आपदा के दिन करकट नाले में सड़क के बराबर तक पानी चल रहा था जिसकी वजह से गांव में पानी घुस गया और फसल को भारी नुकसान हुआ।
साथ ही साथ नाले के दोनों तरफ सुरक्षा दीवाल को बहुत नुकसान हुआ है जिस को पुनः ठीक करने की जरूरत है।
साथ ही कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 में सभासद कविता वालिया के साथ उनके वार्ड में आपदा से हुई हानि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी ,भाजपा नेता गोपाल बुडलाकोटी ,भाजपा नेता हरीश कांडपाल , नवीन तिवारी,भाजपा बूथ अध्यक्ष रमेश चंद्र ,विनोद बुडलाकोटी ,संजीव वालिया ,कैलाश तिवारी ,नंदा वल्लभ ,विमल तिवारी ,गणेश ,गुरनाम सिंह , अंकित नेगी , दिनेश चंद समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।