Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • विधायक नलकूप निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले दिगम्बर नेगी एवं मयंक नेगी का फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया।

विधायक नलकूप निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले दिगम्बर नेगी एवं मयंक नेगी का फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया।

By on December 20, 2022 0 166 Views

कालाढूंगी।सिचाई नलकूप का उद्घाटन करते हुए विधायक बंशीधर भगत ने नलकूप निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले दिगम्बर नेगी एवं मयंक नेगी का फूलमाला पहना कर अभिनंदन करते हुए कहा इस सिचाई नलकूप से क्षेत्र की 40 हेक्टयर क्षेत्रफल की कृषिभूमि को सिचाई के लिए पानी मिल सकेगा , स्थानीय जनता को बताते हुए उन्होंने कहा सामान्यतः नलकूपो में लो वोल्टेज की शिकायत देखने को मिलती है इस तरह की परेशानी ना हो उसके लिए इस नलकूप में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है , अभी वर्तमान में 1500 मीटर की लाइन बिछाई गई है और 13 आउटलेट खोले गए हैं जिनकी आवश्यकता को देखते हुए और अधिक संख्या बढ़ाई जा सकती है । 1700 लीटर प्रति मिनट पानी डिस्चार्ज करने की क्षमता वाले ट्यूबवेल से गर्मियों में फसल की सिचाई के लिए आस पास के लगभग 12 स्थानीय गावों को सिचाई की सुविधा मिल सकेगी । स्थानीय जनता ने विधायक भगत का नलकूप निर्माण करवाने पर आभार जताया । नलकूप उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित मोहन आर्या , पूर्व प्रधान हेम पाठक , सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी , राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य मयंक तिवारी , प्रधान बीना जोशी , प्रधान रसपाल सिंह ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मदत्त सती , डायरेक्टर सुरेंद्र बोरा , क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कम्बोज , राजपाल सिंह ,प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा कमल मुनि, महेश जोशी , पीताम्बर दत्त तिवारी , राजेन्द्र गिल ,मोहन तिवारी , रमन सिंह , पलविंदर सिंह , विक्की कलेर ,  जलविंदर सिंह , राजू पाठक , अजय कम्बोज , समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।