- Home
- उत्तराखण्ड
- घोड़ा लाइब्रेरी के संस्थापक शुभम बधानी को हैदराबाद में किया गया सम्मानित

घोड़ा लाइब्रेरी के संस्थापक शुभम बधानी को हैदराबाद में किया गया सम्मानित
कालाढूंगी।घोड़ा लाइब्रेरी पहल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। हैदराबाद में आयोजित इंडिया रीडिंग ओलंपियाड-2024 में घोड़ा लाइब्रेरी पहल को सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी पहल के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान घोड़ा लाइब्रेरी पहल के संस्थापक एवं संकल्प यूथ फाऊंडेशन के अध्यक्ष शुभम बधानी को दिया गया। इनोवेटिव लाइब्रेरी फाॅर्मेट के अंतर्गत देश भर से आई प्रविष्ठियों में से घोड़ा लाइब्रेरी पहल को बतौर विजेता चयनित किया गया।गौरतलब है कि शुभम बधानी नैनीताल के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में घोड़ा लाइब्रेरी पहल को संचालित कर रहे हैं। घोड़ा लाइब्रेरी पहल की सराहना, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। इसके साथ साथ, देश-विदेश के कई शिक्षाविदों ने भी शुभम की इस पहल को काफी सराहा है।शुभम कहते हैं कि वर्तमान में हम इस पहल को नैनीताल में संचालित कर रहे हैं, परन्तु लक्ष्य है कि उत्तराखंड के कई अन्य दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में भी घोड़ा लाइब्रेरी पहल को शुरू करें। इसके लिए हम लगातार विभिन्न स्तर से प्रयासरत हैं।