Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • पति समझ रहा था चरित्रहीन है, पत्नी बोली करा लो लाई डिटेक्टर टेस्ट, जानिए फिर क्या हुआ ?

पति समझ रहा था चरित्रहीन है, पत्नी बोली करा लो लाई डिटेक्टर टेस्ट, जानिए फिर क्या हुआ ?

By on May 1, 2022 0 307 Views

कानपुर: कानपुर में बर्रा जरौली में पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठा दिया। अपनी पवित्रता साबित करने को पत्नी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराने को तैयार है। पीड़िता ने अपर पारिवारिक न्यायालय द्वितीय की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देते हुए गुहार लगाई है। महिला की अर्जी पर चार जून को सुनवाई होगी।

Fidelity verification. Girl passes lie detector in the office. Asking questions. Polygraph test.

युवक की शादी बर्रा निवासी युवती से 10 फरवरी 2015 को हुआ था। दोनों का एक बेटा भी है। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। अधिवक्ता कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, भरण-पोषण का मुकदमा कोर्ट में दाखिल किया।

वहीं, पति ने पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर किया। इस आधार पर पत्नी के गुजारा भत्ता की मांग को भी खारिज करने की अपील की। हालांकि, पत्नी ने पति के आरोपों का सच बताने के लिए कोर्ट से उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की गुहार लगाई है।