Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की फोटो वाली, जनजागरूकता सामग्री वितरित करने का मामला, NHM निदेशक डॉ0 आर राजेश कुमार ने अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की फोटो वाली, जनजागरूकता सामग्री वितरित करने का मामला, NHM निदेशक डॉ0 आर राजेश कुमार ने अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

By on August 26, 2022 0 235 Views

देहरादून: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 37वें राष्ट्रीय नेत्र पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह देहरादून नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। नेत्रदान पखवाड़े में कुछ पुस्तिकाओं में पुरानी जनजागरूरकता सामग्री का उल्लेख मीडियाकर्मियों द्वारा किया गया। जिसपर प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ आर. राजेश कुमार द्वारा संज्ञान लिया गया।

प्रभारी सचिव डॉ आर. राजेश कुमार द्वारा इस मामले पर बताया गया कि किसी भी जनजागरूकता सामग्री का वितरण किये जाने से पूर्व अनुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक रहता है। सामग्री वितरण से पूर्व विभागीय अनुमोदन क्यों प्राप्त नहीं किया गया। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों निदेशक, एनएचएम, डॉ सरोज नैथानी, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ अर्चना, टीम लीडर, आई.ई.सी. सुश्री ज्योती से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दे दिए गए हैं। स्वास्थ्य एक संवेदनशील विषय है, इसीलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी।

 

क्या है पूरा मामला

 

सूबे के मुख्यमंत्री बदल गए हैं लेकिन शायद स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री के बदलने की जानकारी नहीं है ? गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव से पहले ही हटा दिया गया था। 2022 में विधानसभा चुनाव में दोबारा से पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया आज नेत्रदान पखवाड़े कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई पुस्तक में मुख्यमंत्री अभी भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ही हैं और उन्ही की फोटोन लगी पुस्तिकाएँ बाँट दी गई । स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी चूक हुई है जिस पर NHM के निदेश आर राजेश कुमार ने सबंधित अधिकारियों से सपष्टीकरण मांगा है।