Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • टेम्पू पलटने से टेम्पू चालक की मौत, एक यात्री किशोर गम्भीर

टेम्पू पलटने से टेम्पू चालक की मौत, एक यात्री किशोर गम्भीर

By on September 4, 2023 0 408 Views

रामनगर हल्द्वानी के पास बेलगढ़ पर एक वन्य जीव के सड़क पर आने से टेंपो पलट गया। इस हादसे में टेंपो में सवार चालक भवानीपुर करनपुर निवासी 45 वर्षीय संजय शर्मा की मौत की मौत हो गई। टेंपो में सवार एक किशोर दिव्यांशु 12 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया। टेम्पू में सवार अन्य लोग सुरक्षित है ।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा है।