Breaking News

पुलिस ने पकड़ी विदेशी शराब।

By on April 21, 2022 0 245 Views

कालाढूंगी।पुलिस ने पकड़ी लाखो की विदेशी शराब। नैनीताल तिराहे पर चैकिंग अभियान में पुलिस ने एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वाहन संख्या यूके 07सीबी 3861 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें करीब 29 पेटी विदेशी शराब मिली। जिससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। शराब तस्कर अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी रोशनाबाद हरिद्वार, करन थापा पुत्र राजेंद्र थापा निवासी निरंजनपुर थाना पटेलनगर देहरादून को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद थे।