Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कॉर्बेट गांव पहुंचीं अपर निदेशक पर्यटन। कॉर्बेट संग्रहालय एवं कॉर्बेट गांव देखा।

कॉर्बेट गांव पहुंचीं अपर निदेशक पर्यटन। कॉर्बेट संग्रहालय एवं कॉर्बेट गांव देखा।

By on July 9, 2023 0 188 Views

कालाढूंगी। अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने कॉर्बेट के गांव छोटी हल्द्वानी का भ्रमण करते हुए कॉर्बेट संग्रहालय एवं उत्तर भारत की प्रथम आयरन फाउंड्री को भी देखा। उन्होंने यहां संचालित होम स्टे अन्य पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान कॉर्बेट ग्राम विकास समिति सदस्यों ने उनको होम स्टे, समुदाय आधारित पर्यटन के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने गांव में दूरदराज के पर्यटक घूमने आते रहते हैं इसलिए गांव में कुछ जगह पर बैठने के लिए पक्की कुर्सियां, एक हैंड पंप, सड़कों की मरम्मत की मांग रखी। अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने कॉर्बेट गांव छोटी हल्द्वानी का भ्रमण करते हुए यहां समुदाय आधारित पर्यटन एवं पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को देख समिति व ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आयरन फाउंड्री का सौंदर्यकरण बहुत जल्द होने वाला है, जिसके लिए राज्य सरकार और पर्यटन विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। इसी के साथ छोटी हल्द्वानी गांव की तरह समुदाय आधारित पर्यटन उत्तराखंड में संचालित किए जाने के लिए इस गांव की तर्ज पर विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि छोटी हल्द्वानी गांव के सौंदर्यीकरण के लिए विभाग से जो भी संभव सहायता होगी की जाएगी। उन्होंने कॉर्बेट ग्राम विकास समिति से इसका मांग पत्र बनाकर भेजने की बात कही। इस दौरान ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे, मोहन पांडे, इंदर सिंह बिष्ट, गणेश कार्की, गणेश मेहरा, दीपक शर्मा, हर्षवर्धन सिंह मेहरा, कमला पांडे, प्रकाश नैनवाल आदि लोग मौजूद रहे।