Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • बागेश्वर उपचुनाव : बीजेपी ने बचाई बागेश्वर की सीट, पार्वती दास ने दर्ज की जीत

बागेश्वर उपचुनाव : बीजेपी ने बचाई बागेश्वर की सीट, पार्वती दास ने दर्ज की जीत

By on September 8, 2023 0 460 Views

बागेश्वर उपचुनाव के लिए अंतिम चरण की मतगणना समाप्त हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी ने 2400 मतों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ बीजेपी बागेश्वर की सीट को बचाने में सफल हो गई है।

बागेश्वर उपचुनाव में पार्वती दास ने दर्ज की जीत

बागेश्वर उपचुनाव में 2400 वोट से भाजपा ने बागेश्वर में जीत की हासिल की है। हालांकि अभी फाइनल टैली आना बाकी है। लेकिन इसी के साथ भाजपा में खुशी की लहर दौड़ गई है। उपचुनाव में कंग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार दूसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन देव तीसरे स्थान पर रहे।

भाजपाईयों में खुशी का माहौल

बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत से बागेश्वर के सात पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। बागेश्वर में भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही बधाई दे रहे हैं।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही आतिशबाजी से जीत का जश्न मनाया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कार्याकर्ताओं ने फूल मालाएं पहना कर जीत की बधाई दी।