Breaking News

उत्तराखंड पुलिस में प्रमोशन के बाद बंपर तबादले, 78 सब इंस्पेक्टरों को मिली पदोन्नति

By on June 20, 2025 0 127 Views

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में 78 सब इंस्पेक्टरों के प्रमोशन किए गए हैं. इसमें उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है. जिसके बाद उनका ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कई को कोतवाली में भी नियुक्ति मिली है.

78 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर: बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार यानी 19 जून की सुबह प्रदेश भर के 78 पुलिस उप निरीक्षकों की पदोन्नति कर नई पोस्टिंग दी है. पुलिस मुख्यालय से जारी हुए आदेशों के अनुसार 78 इंस्पेक्टर को प्रमोशन के बाद अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किया गया है.

थानों के अंदर भी जल्द हो सकता है फेरबदल: वहीं, उन्हें जिलों में जल्द ही नई पोस्टिंग भी मिल सकती है. इसके अलावा जिलों के अंदर थानों में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है. प्रमोशन के बाद ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टर की सूची इस तरह से हैं.

इनमें कुछ नाम इस तरह से हैं. टीकम सिंह चौहान को प्रमोट कर टिहरी से उत्तरकाशी भेजा गया है. जबकि, जितेंद्र सिंह चौहान का देहरादून से पौड़ी ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा प्रदीप सिंह रावत को प्रमोशन के बाद देहरादून में ही पोस्टिंग मिली है. वहीं, धर्मेंद्र सिंह को भी प्रमोशन के बाद टिहरी में रखा गया है.

इसके अलावा योगेश दत्त को प्रमोशन के बाद देहरादून से चमोली भेजा गया है. भगवान सिंह महर को हरिद्वार में ही रखा गया है. भाष्कर थपलियाल को प्रमोशन के बाद टिहरी से देहरादून भेजा गया है.

अनुरोध व्यास को प्रमोशन के बाद चमोली में ही रखा गया है. वहीं, संजय मिश्रा को प्रमोट कर टिहरी से उत्तरकाशी भेजा गया है. जबकि, प्रशांत बहुगुणा को हरिद्वार से टिहरी ट्रांसफर किया गया है. इनके अलावा कुल 78 नाम हैं.