Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • धामी के निरीक्षण के बाद बदल गई देहरादून चिकित्सालय की व्यवस्था…

धामी के निरीक्षण के बाद बदल गई देहरादून चिकित्सालय की व्यवस्था…

By on September 15, 2022 0 97 Views

देहरादून: सीएम के निरीक्षण के दौरान मरीजों के खाने में नमक तेज मिलने पर प्राचार्य की ओर से कैंटीन की व्यवस्था बदल दी गई है। अब डिप्टी एमएस डॉ धनंजय डोभाल को यहां की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले डाइटिशियन ऋचा कुकरेती यहां की देखरेख करती थी। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मरीजों को खाने को डिप्टी एमएस तीन वक्त दौरा कर देखेंगे और चखकर भी गुणवत्ता का जायजा लेंगे। वही प्लास्टिक की प्लेट में सीएम को खाना देने के फोटो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। सूत्रों ने बताया कि कैंटीन संचालक को इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने कहा कि प्लास्टिक की प्लेट किस परिस्थिति में प्रयोग की गई। इस संबंध में डिप्टी एमएस को कैंटीन संचालक से पूछताछ के लिए कहा गया है। वही खाने की गुणवत्ता को लेकर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है। उधर कैंटीन संचालक मनोज शर्मा का कहना है कि जब सीएम आए थे तो कर्मचारियों का खाना बचा था। कर्मचारियों ने अपने खाने में स्वादानुसार नमक डाला था और उसको फ्राई भी किया था जिस वजह से नमक थोड़ा तेज लगा।

वार्डों में जंग और सीलन पर पेयजल को चिट्ठी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने निरीक्षण के दौरान वार्डों में जंग और सीलन को लेकर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद बुधवार को एमएस dr यूसुफ रिजवी की ओर से पेयजल निगम को चिट्ठी लिखकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है। बता दे कि लंबे समय तक यहां पर व्यवस्थाएं चरमरा रही है।