- Home
- उत्तराखण्ड
- तीन बसों से चोरी होने का मामला आया सामने तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग

तीन बसों से चोरी होने का मामला आया सामने तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग
रामनगर।तीन बसों से चोरी होने का मामला सामने आया हैं पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। शनिवार को जोशी कॉलोनी चोरपानी निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बस यूके04 पीए 0154 यूके04 पीए 0062 औऱ यूके12 पीए 4966 घर के पास खड़ी थी। शनिवार की सुबह जब जाकर देखा तो बसों से जेक कमानी के पट्टे और अन्य सामान चोरी कर लिया और साथ ही वहीं पर खड़ी दो अन्य बस ओर से भी चोरी का प्रयास किया। उन्होंने इस बात की शिकायत करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया की तहरीर के आधार पर चोरी के मामले की जांच की जा रही है।बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।