Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • यशपाल आर्य ने ग्रहण किया नेता प्रतिपक्ष का पदभार, हरिद्वार की हिंसा को लेकर पहुंचे राजभवन…

यशपाल आर्य ने ग्रहण किया नेता प्रतिपक्ष का पदभार, हरिद्वार की हिंसा को लेकर पहुंचे राजभवन…

By on April 19, 2022 0 168 Views

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालते ही यशपाल आर्य एक्शन मोड में आ गए हैं। ज्वाइनिंग के तत्काल बाद आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और विधायको के साथ राजभवन रवाना हो गए। कांग्रेस ने राज्यपाल से हरिद्वार में हनुमान जयंती पर उपजे असंतोष पर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। विधान सभा में मीडिया कर्मियों से बातचीत में आर्य ने दो टूक अंदाज में कहा कि कांग्रेस सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि सरकार की हर बात का समर्थन किया जाएगा। राज्यहित और आमजन के हित के मामलों में कांग्रेस सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का काम करेगी। सरकारबको चैन से न बैठने दिया जाएगा।

लोकायुक्त लागू कराने बार रहेगा जोर

आर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए लोकायुक्त नितांत जरूरी है। कांग्रेस  सरकार में लोकायुक्त के गठन की पूरी तैयारी की जा चुकी थी। वर्तमान सरकार लोकायुक्त को दबाकर बैठी है। कांग्रेस लोकायुक्त के गठन के लिए सरकार पर  दबाव बनाएगी। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को लेकर भी कांग्रेस मुहिम छेड़ेगी।