Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • जानिए विधानसभा भर्तियों की कौन करेगा जांच, कौन हैं कमेटी के 3 सदस्य ?

जानिए विधानसभा भर्तियों की कौन करेगा जांच, कौन हैं कमेटी के 3 सदस्य ?

By on September 6, 2022 0 99 Views

देहरादून:  विधान सभा में हुई नियुक्तियों पर जांच के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सेवानिवृत्त आइएएस दिलीप कुमार कोटिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति को जांच सौंपी है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

डीके कोटिया 

दिलीप कुमार कोटिया, 1981 बैच के आइएएस अधिकारी रहे हैं। वह मार्च, 2013 में प्रमुख सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्युनल में रह चुके हैं। वर्तमान में वह राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का दायित्व भी संभाल रहे हैं। उनकी छवि ईमानदार अधिकारी की रही है।

 

एसएस रावत

उत्तराखंड कैडर के वर्ष 1996 बैच के आइएएस अधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह रावत सचिव पद से वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए। सेवा में रहते हुए उन्होंने सचिव कार्मिक व सचिव मुख्यमंत्री जैसे अहम पद भी संभाले हैं। वह वर्ष 2018 तक आयुक्त राज्य सूचना आयोग का पदभार भी संभाल चुके हैं। रावत कार्मिक मामलों के विशेषज्ञ रहे हैं। उन्हें कड़क अधिकारी माना जाता था।

अवनेंद्र सिंह नयाल

उत्तराखंड कैडर के वर्ष 1997 बैच के आइएएस अधिकारी रहे अवनेंद्र सिंह नयाल सचिव पद से वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह सचिव कार्मिक, कमिश्नर कुमाऊं, निदेशक प्रशासनिक अकादमी जैसी अहम जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं। नयाल लोक सेवा अभिकरण नैनीताल के सदस्य भी रह चुके हैं।

रविवार अथवा सोमवार को समिति के सदस्य करेंगे बैठक

दिलीप कुमार कोटिया (सेवानिवृत्त आइएएस और अध्यक्ष विशेषज्ञ समिति) ने कहा कि रविवार अथवा सोमवार को समिति के सदस्य बैठक करेंगे। इसमें जांच की आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। समिति को वर्ष दो अलग-अलग चरणों में यह जांच करनी है। ऐसे में सभी पत्रावलियों को अलग अलग देखा जाएगा और उसके आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी।