Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • काफलीगैर में सीएम ने की जनसभा, कहा- बागेश्वर की जनता पार्वती दास को जीताएगी

काफलीगैर में सीएम ने की जनसभा, कहा- बागेश्वर की जनता पार्वती दास को जीताएगी

By on September 4, 2023 0 344 Views

बागेश्वर उपचुनाव में आज प्रचार थम जाएगा। बागेश्वर में आज ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। सीएम धामी ने आज काफलीगैर में जनसभा को संबोधित किया।

काफलीगैर में सीएम ने की जनसभा

बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा ने अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सीएम धामी ने काफलीगैर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के लोगों ने पार्वती दास को एक तरफा विजय दिलाने की ठान ली है।

चंदन राम दास के अधूरे कार्य सरकार करेगी पूरे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर के विकास के लिए स्वर्गीय चंदन राम दास ने अहम कदम उठाए थे। उन्होंने कहा कि कई योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। दास के शुरूकि ए गए जो कार्य अधूरे रह गए हैं उनको पूरा करना सरकारकी जिम्मेदारी है।

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बागेश्वर में सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश में 60 वर्ष तक एकछत्र राज किया। जिसमें से 55 साल एक ही परिवार ने देश में राज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा देते रही लेकिन देश की गरीबी दूर करने की जगह कांग्रेस ने गरीबों को ही दूर कर दिया