Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड: मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड ने वनाग्नि रोकने के लिए लोगों से आगे आने की अपील, जारी किया संदेश

उत्तराखंड: मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड ने वनाग्नि रोकने के लिए लोगों से आगे आने की अपील, जारी किया संदेश

By on April 16, 2025 0 53 Views

मसूरी: उत्तराखंड में वनाग्नि को रोकने के लिए लगातार उत्तराखंड वन निगम प्रयासरत है. वहीं लोगों में वनाग्नि को लेकर जागरूक करने को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर काम किया जा रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में डीएफओ मसूरी अमित कंवर के द्वारा मसूरी में विभिन्न मशहूर हस्तियों से मिलकर उनके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मशहूर लेखक व पद्मश्री पद्म भूषण रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की. वहीं रस्किन बॉन्ड से वनाग्नि से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया.

मशहूर लेखक व पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड ने कहा कि उत्तराखंड का काफी बड़ा वन क्षेत्र है, वह चाहते हैं कि वनों को किसी भी प्रकार से नुकसान ना पहुंचाया जाए. सभी लोगों को वन विभाग का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो उसका असर लॉस एंजेलिस में पड़ा और आधे से ज्यादा लॉस एंजेलिस समाप्त हो गया.

पिछले 50 सालों से मसूरी में रह रहा हूं. वनाग्नि कोई नई बात नहीं है, यह गर्मी के सीजन में हर साल होती है. अप्रैल से लेकर जून तक सूखा रहता है बारिश का नामोनिशान नहीं होता है तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. जिससे वनों में आग लगती है और बड़े पैमाने में वन संपदा व जीव जंतुओं को भारी नुकसान पहुंचता है. कुछ वनाग्नि अचानक से होती है. कुछ लापरवाही और कई मानवीय कारण भी होती है.
रस्किन बॉन्ड, मशहूर लेखक व पद्मश्री पद्मभूषण

उन्होंने कहा कि एक बार फिर गर्मी का सीजन शुरू हो गया है. जिस कारण वनों में आग लगने की संभावना भी है. जिसको लेकर सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए और वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए. जिससे वनों को जलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि मौसम का चक्र सही तरीके से चलना चाहिए, जिससे जुलाई माह में बारिश शुरू हो जाए. वनाग्नि से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.