- Home
- कॉर्बेट नेशनल पार्क
- गैरसैंण योग महोत्सव को हरीश रावत ने बताया रस्म आदायगी

गैरसैंण योग महोत्सव को हरीश रावत ने बताया रस्म आदायगी
हल्द्वानी: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. उत्तराखंड सरकार इस बार योग दिवस उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मनाने जा रही है. योग महोत्सव की तैयारियां शासन स्तर पर शुरू हो गई हैं. आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर आयुष विभाग ने गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में तैयारियां शुरू कर दी हैं.
भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 10 देशों के राजदूतों को निमंत्रण भेजा गया है. गैरसैंण में आयोजित योग महोत्सव पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि गैरसैंण में योग महोत्सव कराकर सरकार केवल रस्म अदायगी कर रही है. हरीश रावत ने कहा योग महोत्सव पहले जागेश्वर में होता था. सरकार अब जागेश्वर की टोपी गैरसैंण को पहनाकर क्या हासिल करना चाह रही है?
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया. उसको भी कांग्रेस ने स्वीकार किया, लेकिन सरकार को चाहिए कि गैरसेंण को स्थाई राजधानी घोषित करे. गैरसैंण को लेकर भाजपा सरकार ने जो वादा किया था उसको भाजपा सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है. भाजपा सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित तो कर दी लेकिन वहां के लोग धामी जी से पूछ रहे हैं कि वह कहां हैं? सरकार गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी भी नहीं दिखा पा रही है.