Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र

सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र

By on April 2, 2025 0 147 Views

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगानेको लेकर प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस आदेश के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में एक राहगीर द्वारा थाना मुखानी में सूचना दी कि एक कार UP85AR0467 में कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य को सूचना दी गई, जिसे चौकी प्रभारी अवनीश कुमार द्वारा वाहन को बैरियर पर रोका गया। जो  खतरनाक स्टंट करते हुए आ रही थी।
गाड़ी को रुकवा कर चालक सलीम पुत्र अशरफ निवासी टांडा रामपुर सहित पांच लोग सवार थे। जिन्हें वाहन के कागजात न होने और खतरनाक तरीके से वहां चलाकर स्टंट किए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया वह सभी युवकों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

इसके अलावा कालाढूंगी में वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़कर वाहन चलाने पर 02 बुलेट बाइक को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इसके अतिरिक्त जनपद में पर्यटन सीजन की दृष्टिगत चल रहे सघन चैकिंग अभियान में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु की गई कार्यवाही के तहत 540 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 16 वाहन सीज कर 09 वाहनों के चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।