Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, 140 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, 140 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By on November 13, 2024 0 323 Views

देहरादून पुलिस नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत 140 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने नयागांव पेलियो की ओर जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान विमलेश (25) पुत्र भगवान चौधरी मूल निवासी बिहार हाल सेलाकुई, देहरादून को 140 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो मजदूरी का काम करता है. उसने एक अन्य अन्जान नशा करने वाले व्यक्ति से चरस को खरीदा था, जिसे वह अपने साथ मजदूरी का काम करने वाले अन्य लोगों और नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.