Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • स्वास्थ्य मेले में पहुंचे ग्रामीण। उठाया मेले का लाभ।

स्वास्थ्य मेले में पहुंचे ग्रामीण। उठाया मेले का लाभ।

By on April 23, 2022 0 155 Views

कालाढूंगी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित हो रहे स्वास्थ्य मेलों के क्रम में ब्लाक कोटाबाग में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में आयोजित स्वास्थ्य मेले में लोगों को कई तरह की सुविधा एवं तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। परंतु स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं का भी बोलबाला रहा।
आयोजकों की लापरवाही के चलते जहां मरीजों को खड़े होकर ही स्वास्थ्य परीक्षण कराना पड़ा तो कई बुजुर्ग कुर्सी के लिए तरसते रहे।
यहां आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व
क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा, भागीरथी जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। क्षेत्रीय विधायक भगत ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव मेला के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में निवास करने वाले लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा। इस मेले में चिकित्सा विभाग के साथ ही महिला कल्याण, महिला बाल विकास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, आयुर्वेदिक, यूनानी, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सुविधा प्रदान की गई। मेले में कोविड 19 का टीकाकरण की भी व्यवस्था रही। मेले के दौरान विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्कूल बच्चों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कियेे गये। स्वास्थ्य मेले में एसडीएम रेखा कोहली, खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे आदि तमाम विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।