Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • छात्राएं बनीं एक दूसरे के जान की दुश्मन, स्कूल में शुरू कर दी WWE जैसी फाइट! बाल नोच-नोचकर किया झगड़ा, देखें Video

छात्राएं बनीं एक दूसरे के जान की दुश्मन, स्कूल में शुरू कर दी WWE जैसी फाइट! बाल नोच-नोचकर किया झगड़ा, देखें Video

By on December 10, 2023 0 776 Views

न्यूज़ डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़ों के वीडियोज काफी वायरल होने लगे हैं. अक्सर लोग छोटी-मोटी बातों पर लड़ाई शुरू कर देते हैं. फिर वो ये भी नहीं देखते कि वो कहां मौजूद हैं. दिल्ली मेट्रो के अंदर होने वाली लड़ाई हो या फिर ऑफिस में बैठे कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो, सब कुछ सोशल मीडिया पर सामने आ जाता है. पर क्या आपने कभी स्कूली छात्राओं की लड़ाई को सोशल मीडिया पर देखा है? इन दिनों दो छात्राओं की लड़ाई का वीडियो चर्चा में है जिसमें दोनों स्कूली बच्चों (Girls fighting in school video) की तरह नहीं, डब्लूडब्लूई के पहवानों की तरह लड़ रही हैं.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दो लड़कियां (School girls fighting on road video) रोड पर जबरदस्त लड़ाई करती नजर आ रही हैं. वैसे तो बच्चों में लड़ाई होना आम बात है. लड़के तो अक्सर स्कूल में मारपीट करते पकड़े जाते हैं. आमतौर पर लड़कियों के झगड़े इतने भीषण कम ही होते हैं, मगर ये दोनों लड़कियां इस मानसिकता को तोड़ते नजर आ रही हैं.

लड़कियों में हुई भयंकर लड़ाई
वायरल वीडियो में लड़कियों ने ग्रे रंग की सलवार कमीज पहनी है. वीडियो के साथ गाना लगा दिया गया है जिससे उनकी आवाजा नहीं सुनाई पड़ रही है. दोनों रोड पर लेटी हुई हैं और एक दूसरे के बाल नोच-नोचकर मारपीट कर रही हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों डब्लूडब्लूई के रेस्लर हैं. उन्हें छुड़ाने की कोशिश लड़के कर रहे हैं. मगर दोनों को देखकर लग रहा है जैसे वो एक दूसरे के जान की दुश्मन बन गई हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- हर लड़की के झगड़े में बालों का आना पर्मानेंट है. एक ने कहा कि लड़ाई पर बैकग्राउंड म्यूजिक सूट कर रहा है. एक ने कहा कि लड़कियों को इसी प्रकार झगड़ा करना चाहिए. एक ने कहा- “मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.”