
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, घबरा कर निगल लिए नोट,
विकासनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कालसी तहसील में पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. विजिलेंस की पकड़ में आते ही रिश्वत के नोट गटक गया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम पटवारी को लेकर अस्पताल पहुंची.
बता दें कि शिकायतकर्ता ने मामले को लेकर विजिलेंस से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उसके चचेरे भाई ने डोमिसाइल सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जो ऑनलाइन जांच करने पर रद्द पाया गया. जिसपर पटवारी गुलशन हैदर ने 26 मई को फ़ोन पर संपर्क कर शिकायतकर्ता से दो हजार रुपए लेकर तहसील में आने को कहा था.
शिकायतकर्ता से इसकी शिकायत विजिलेंस से की. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने ट्रैप टीम का गठन कर तहसील पहुंची. जहां विजिलेंस की टीम ने पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें पटवारी ने खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए रिश्वत मांगी थी. विजिलेंस की टीम को देख आरोपी ने नोट खा दिए. जिसके बाद पटवारी को अस्पताल पहुंचा कर उसका अल्ट्रासॉउन्ड करवाया गया.